Who many types of foren investors ? विदेशी निवेशक कितने प्रकार के होते हैं ?
![]() |
Hsctrader.in |
फॉरेन इंवेस्टर 3 प्रकार का होता है , FII, FDI, FPI ये सब इंडिया मे आते है, और अलग अलग तरीके से इंवेस्मेंट करते हैं ।
1 - FII इसका फुल फॉर्म Foren institutions investors है।
⚫ ये एक से अधिक investors का ग्रुप होता है,
⚫ FII , FPI को इंडिया मे लाते है, इन्वेस्टमेंट परपज से
⚫ FII india मैं इन लोगों को लाता है इन्वेस्टमेंट करने के लिए जैसे - , insurance companies , Mutual funds , investment bank , pension funds , ETC.
2 - FDI इसका फुल फॉर्म Foren Direct investment है ।
⚫ FDI को अस्थाई इन्वेस्टर भी कहा जाता है।
⚫ FDI अगर किसी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो वह किसी assist, production, और Ownership को Acquire करने के लिए करते हैं ।
⚫ FDI का मेन मोटिव कंपनी को कंट्रोल करना होता है।
⚫ FDI का investment किसी कंपनी में 10 ℅ या 50% तक हो सकता है ।
⚫ FDI अगर किसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो वह long time के लिए करते हैं ।
3 - FPI इसका फुल फॉर्म Foren portfolio investment है।
⚫ FPI ये SEBI के अंदर रजिस्टर्ड होते हैं।
⚫ यह भारत के किसी भी कंपनी में 10% तक या उसके उपर का हिस्सेदारी खरीद सकते हैं ।
⚫ FPI का में मोटिव होता है हमें प्रॉफिट Earn करना है ।
⚫
⚫ FPI short टाइम के लिए किसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करते हैं ।
Social Plugin