What is Theta in option trading ? ऑप्शन ट्रेडिंग में थीता क्या है ?
![]() |
Hsctrader.in |
Theta यह बताता है कि एक्सपायरी में कीतना समय बचा हुआ है । अगर साधारण भाषा में कहा जाए तो ऑप्शन ट्रेडिंग में समय को ही theta कहा जाता है।
Theta के बारे में कुछ जानने के पहले हमें इन दो फैक्टर को जान लेना चाहिए तभी हम यह अनुमान लगा पाएंगे कि किस स्ट्राइक प्राइस पर theta ज्यादा डीके होता है, और किस स्ट्राइक प्राइस पर theta कम डीके होता है ।
1 - Time Volue
ATM और OTM ऐसे दो स्ट्राइक प्राइस है जहां पर सिर्फ टाइम वैल्यू होता है, अगर मार्केट ATM और OTM स्ट्राइक प्राइस पर नहीं पहुंच पाया तो वहां का प्रीमियम एक्सपायरी के दिन जीरो हो जाता है ।
Time volue का सूत्र = Sports price - strick price
2 - Intrisik volue
ITM एक ऐसा स्ट्राइक प्राइस है जहां पर टाइम वैल्यू और इंट्रिसिक वैल्यू दोनों होता है लेकिन Expiry Day के दिन ITM से टाइम वैल्यू निकल जाता है , सिर्फ इंट्रिसिक वैल्यू बचता है ।
Intrisik volue का सूत्र - Time volue - current primum
Note 📝 - Theta के बारे में कुछ रोचक बातें जो निम्नवत है
⚫ जिस स्ट्राइक प्राइस में टाइम वैल्यू कम होता है , वह स्ट्राइक प्राइस सस्ता माना जाता है ।
जैसे - ITM
⚫ जिस स्ट्राइक प्राइस में सिर्फ टाइम वैल्यू होता है, वह स्ट्राइक प्राइस महंगा माना जाता है।
जैसे - ATM , OTM
⚫ ATM पर सबसे ज्यादा Theta की वैल्यू कम होता है ।
⚫ जहां ATM से दूरी बनाया ITM, या OTM वहा Theta का मान कम हो जाता है ।
⚫ जैसे-जैसे एक्सपायरी के पास जाएंगे वैसे-वैसे theta स्पीडली डीके होगा ।
⚫ जैसे-जैसे हम लोग दूर की एक्सपायरी में ट्रेड करेंगे उसमें टाइम वैल्यू ज्यादा होगा ही उसके साथ-साथ theta डीके का स्पीड भी काम हो जाएगा।
⚫ जिस प्रकार टाइम को कोई रोक नहीं सकता ठीक उसी प्रकार theta डीके को कोई रोक नहीं सकता ।
⚫ Theta decky market hours मैं होता है और Overnight भी होता है।
⚫ Theta call और put दोनों तरफ इन स्ट्राइक प्राइस पर ATM, OTM , ITM पर Negative होता है ।
⚫ OTM मैं सभी Call और put Expiry day के दिन जीरो हो जाते हैं
⚫ कोई भी स्ट्रेटजी बनाने के लिए उसमें से Theta को दूर रखा जाता है , जिसे Theta Positive स्ट्रेटजी कहते हैं।
Social Plugin