What is option greek in share Market ? शेयर मार्केट में ऑप्शन ग्रीक्स क्या है ?
![]() |
Hsctrader.in |
अगर कोई शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहा है तो उसे ऑप्शन ग्रीक्स जरूर मालूम होना चाहिए , नहीं तो वह शेयर मार्केट में ज्यादा टाइम तक trading नहीं कर सकता है, ऑप्शन ट्रेडिंग में किसी भी स्ट्राइक प्राइस का प्रीमियम कितना बढ़ेगा और कितना घटेगा यह हमें ग्रीक्स कैलकुलेट करके बताता है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग में ग्रीक्स एक ऐसा फैक्टर है जो ऑप्शन के प्रीमियम मैं समय-समय पर बदलाव करते रहता है , कितना बदलाव करना है ये हमें पांच प्रकार के ग्रीक्स बताते हैं ।
ऑप्शन ग्रीक्स जानने के पहले हमें ऑप्शन के इन 3 strick price को अच्छे से समझ लेना चाहीये OTM , ATM , ITM इन पर ही सब प्रीमियम डीके का खेल होता है इन स्ट्राइक प्राइस पर प्रीमियम अलग-अलग तरीके से कम होता है ।
1 - OTM strick price
किसी भी ऑप्शन का प्रीमियम OTM में सबसे ज्यादा काम होता है , क्योंकि उस प्रीमियम में टाइम वैल्यू सबसे ज्यादा होता है और इंट्रिसिक वैल्यू सबसे कम होता है । OTM में डेल्टा का मान 0.1 , 0.2 होता है ।
2 - ATM strick price
OTM के अपेक्षा ATM पर टाइम वैल्यू कम डीके होता है क्योंकी ATM स्ट्राइक प्राइस की प्रीमियम में टाइम वैल्यू कम होता है और इंटरिनसिक वल्यू थोड़ा ज्यादा होता है । ATM में डेल्टा का मान 0.5 होता है ।
3 - ITM Strick price
ATM, OTM, के अपेक्षा ITM मे टाइम वैल्यू सबसे कम होता है इंट्रिसिक वैल्यू सबसे ज्यादा होता है , इसलिए ITM का प्रीमियम महंगा होता है ITM मे Delta का मान लगभग 1 के आस पास होता है ।
Option ग्रीक्स हमें क्या बताता है , और यह कितने प्रकार का होता है
ऑप्शन ग्रीक्स पांच प्रकार का होता है Delta , gamma , vega , theta , Rho यह पांचो ग्रीक्स अलग-अलग स्ट्राइक प्राइस पर अलग-अलग तरीके से प्रीमियम को कम या ज्यादा करते है।
1 Delta
डेल्टा हमें यह बताता है की मार्केट ऊपर या नीचे जा रहा है तो हमारा प्रीमियम कितना बढ़ेगा या घटेगा यह हमें डेल्टा बताता है ।
2 Gamma
गामा सिर्फ डेल्टा में होने वाले बदलाव को बताता है gamma और कुछ नहीं है, डेल्टा में हमें कितना बदलाव हुआ यह हमे gamma बताता है ।
3 Vega
Vega मार्केट की वोलैटिलिटी के आधार पर प्रीमियम के मूल्य में बदलाव को करता है। ATM पर vega का मान सबसे ज्यादा होता है जहां एटीएम से दूरी बनाए call और put दोनों में वहां vega का मान कम हो जाता है ।
4 Theta
थीटा यह बताता है कि एक्सपायरी में कीतना समय बचा हुआ है उसके आधार पर प्रीमियम की प्राइस में बदलाव करता है । और ATM पर थीटा का मन सबसे ज्यादा होता है ।
5 Rho
Rho हमें यह बताता है कि इकोनामिक में जो इंटरेस्ट रेट चल रहा है , वह हमारे प्रीमियम को कैसे Effect करेगा , Rho का ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादा खास use नहीं है ।
वैसे देखा जाए तो जो ऑप्शन ग्रीक है वह पांच प्रकार का होता है, जिसमें से दो ग्रीक्स ऐसे हैं जिसका कोई खास use नहीं है gamma और Rho, ।
Social Plugin