What is bonds yield ? बॉन्ड यील्ड क्या है ?
1 - Bond yields क्या है ?
सरकार को जब पैसे की जरूरत होती है तो सरकार Government Bond issue करके इसके जरिए लोगों से पैसा लेती है।
जब गवर्नमेंट बॉन्ड के बदले पैसा लेती है तो इसके बदले लोगों को ब्याज देती है वह प्याज को ही yield कहा जाता है या Rate of interest कहा जाता है।
2 - yield क्या है ?
Yield को ही Rate of interest कहा जाता है , साधारण भाषा में कहा जाए तो जो गवर्नमेंट को हम लोग पैसा देते हैं और गवर्नमेंट हमें उसे पर कुछ न कुछ ब्याज देता है जिसे yield कहा जाता है ।
जैसे - हम गवर्नमेंट बॉन्ड में 1000 रुपए इन्वेस्ट किए हैं , और गवर्नमेंट हमें उस पर 10% वार्षिक ब्याज की दर से ₹100 ब्याज देता है , यही 10 ℅ ब्याज को ही yield कहा जाता है , इसी को Bond yields या Rate of interest कहा जाता है ।
3 - Bond के प्रकार
Bond मुख्यतः दो प्रकार का होता है।
1 Government bonds - यह काफी सुरक्षित होता है, यह bond - Low Risk - Low Retarn
2 corporate bond - corporate bond secure और unsecure दोनो होता है। यह bond High Risk और High Return देता है।
4 - Bond और Devinchar क्या है ?
अगर किसी कंपनी को पैसे की जरूरत होती है, pतो कंपनी तीन तरह से पैसा अरेंजमेंट कर सकती है।
1 - Equity dilution द्वारा - अगर एक कंपनी अपने इक्विटी को डायूलूशन करके पैसा अरेंजमेंट करती है , तो कंपनी के ऊपर हमेशा खतरा बना रहता है।
2 - 🏦Bank द्वारा - अगर कोई कंपनी पैसा बैंक द्वारा अरेंजमेंट कर रही है, तो उस कंपनी को बैंक में ज्यादा ब्याज ( इंटरेस्ट) भरना पड़ता है ।
3 - Debtfund द्वारा - अगर किसी कंपनी को पैसे की जरूरत पड़ती है, तो वह कंपनी डेड फंड द्वारा पैसा अरेंजमेंट कर सकती है, कंपनी डेड फंड द्वारा दो प्रकार से पैसा अरेंजमेंट कर सकती है, जिसे Bonds और Devinchar कहते हैं।
Bond और Devinchar एक प्रकार का ऋण पत्र है , अगर हम किसी कंपनी का Bond और Devinchar खरीदने हैं तो हमें उसे कंपनी में मालिकाना हिस्सेदारी नहीं मिलता है, बल्कि उस कंपनी में हम लोग कर्ज के हिस्सेदारी को खरीदते हैं।
5 - Bonds और Devinchar कितने प्रकार के होते हैं ।
Bonds दो प्रकार का होता है।
A - Government bonds
B - corporate bonds
Devinchar भी दो प्रकार का होता है ।
A - Non-convertible debentures
B - convertible debentures
6 - Government bonds issues क्यो करती है ।
गवर्नमेंट कोई काम करवा रहा है , जैसे Express Way बनाना या कोई इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना या Etc. तो उसके लिए गवर्नमेंट को पैसे की जरूरत पड़ती है, इसलिए सरकार Government bonds issues करके पैसे का अरेंजमेंट करती है , यह काफी सुरक्षित माना जाता है , इसे इंडिया में Treasury bills भी कहा जाता है ।
Social Plugin