All Double candle sticks pattern
दोस्तों आपका Hsctrader.in मे स्वागत है | जैसे की पिछले आर्टिकल में हम लोग all सिंगल कैंडल स्टिक के बारे में बात कर चुके हैं और इस आर्टिकल में हम लोग all डबल कैंडल स्टिक के बारे में पढ़ेंगे |
![]() |
Hsctrader.in |
Double candlestick pattern: ये वह कैंडलस्टिक पेटर्न है जिनके बनने के लिए कम से कम 2 कैंडल की जरूरत पड़ती है। इसलिए इसे डबल कैंडल स्टिक पैटर्न कहते हैं |
👉 1-
बुलिश कीकर कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट में तेजी को दर्शाता है इसमें दो कैंडल होती है प्रथम कैंडल होती है वह बेयरिश कैंडल होती है तथा जो दूसरी कैंडल होती है वह एक बुलिश कैंडल होती है तथा यह जो कैंडल होती है वह मारो बोजू कैंडल की तरह दिखती है इसमें रंग महत्वपूर्ण होता है इसमें पहला कैंडल लाल तथा दूसरा कैंडल हरा होनी चाहिए तभी यह बुलिश कीकर पैटर्न माना जाएगा और यह हमें सपोर्ट पर बनता हुआ दिखाई देता है |
👉 2-
यह कैंडल स्टिक पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बना होता है जब मार्केट में तेजी होती है तब यह कैंडल स्टिक पैटर्न रेजिस्टेंस के पास बनता हुआ दिखाई देता है जिसमें पहला कैंडल ग्रीन होता है और दूसरा कैंडल रेड होता है तभी तभी यह बेरिश् कीकर माना जाएगा और इसमें भी रंग का महत्वपूर्ण योगदान होता है |
👉 3 -
बुलिश एनगल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न तेजी को दर्शाने वाला कैंडिस्टिक पैटर्न है जिसमें यह डाउन ट्रेड में सपोर्ट पर बनता हुआ दिखाई देता है सपोर्ट पर इसके बनने के बाद ऐसा माना जाता है की मार्केट में अब ट्रेंड रिवर्सल होने वाला है मार्केट में तेजी आने वाली है । यह एक डबल कैंडल स्टिक पैटर्न है जिसमें दो कैंडल्स होती है पहली जो कैंडल होती है वह लाल मंदी को दर्शाने वाली कैंडल होती है दूसरे कैंडल जो होती है वह हरी होती है जो की रेड कैंडल को पूरी तरह से ऑब्जर्व कर लेती है और यहां तेजी का संकेेेत देेता है ।
👉 4 -
बेरिश् एनगल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न मंदी को दर्शाने वाला डबल कैंडल स्टिक पैटर्न है यह पैटर्न अप ट्रेड के बाद रेजिस्टेंस पर दिखाई देता है इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट में मंदी चालू हो जाता है इस कैंडल स्टिक पैटर्न में पहला कैंडल छोटा और ग्रीन होता है और दूसरा कैंडल बड़ा रेट होता है जो ग्रीन कैंडल को पूरी तरह से ढक लेता है इससे यह मालूम चलता है की मार्केट में अब तेजी खत्म हो गई और मंडी चालू होने वाला है |👉 5 -
👉 6 -
दोस्तों बेरिश् हारामी कैंडल स्टिक पैटर्न भी दो कैंडल के फॉर्मेशन से बनती है यह कैंडल स्टिक पैटर्न मार्केट में मंडी को दर्शाता है यह चार्ट मे रेजिस्टेंस पर बनने वाला सर्वाधिक कैंडलेस्टिक पेटर्न है इस पैटर्न में पहला कैंडल बड़ा ग्रीन होता है और दूसरा कैंडल छोटा रेट होता है |
👉 7 -
यह एक डबल कैंडल स्टिक पैटर्न है जो कि market मे तेजी के संदेश देता है । पियर्सिंग लाईन कैंडल स्टिक पैटर्न मैं पहली कैंडल बड़ी बेयरिश कैंडल होती है जिसका रंग लाल और दूसरा कैंडल जिसका रंग हरा होता है यह तेजी वाली कैंडल होती है पियर्सिंग कैंडल स्टिक पैटर्न बुलिश कैंडल स्टिक पेटर्न है जो की मंदी के समय सपोर्ट पर बनता है । इस कैंडल स्टिक पेटर्न के बनने के बाद मार्केट में तेजी आती है |
👉 8 -
दोस्तों डार्क क्लाउड कवर कैंडल स्टिक पेटर्न एक बेरिश् कैंडल स्टिक पैटर्न है यह कैंडल मार्केट में मंडी का संकेत देता है यह कैंडल लगभग रेजिस्टेंस के पास देखने को मिलता है फिर मार्केट वहां से डाउन ट्रेन कंटिन्यू चालू कर देता है |
👉 9 -
Tweezer bottom एक डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसका फॉरमेशन सपोर्ट पर होता है और यह एक बुलिश कैंडल स्टिक पेटर्न है जो मार्केट में down ट्रेंड के दौरान बनता है इस कैंडल स्टिक पैटर्न में प्रथम कैंडल सपोर्ट पर रेट बनता है फिर उसके बाद दूसरा कैंडल ग्रीन बनता है जो मार्केट में बुलिश होने का संकेत देता है |
👉 10 -
Tweezer top एक बेरिश् कैंडल स्टिक पैटर्न है यह कैंडल up ट्रेंड के दौरान मार्केट में टॉप पर रेजिस्टेंस के पास बनता हुआ दिखाई देता है इस डबल स्टिक कैंडल में प्रथम कैंडल ग्रीन होता है और सेकंड कैंडल लाल बनता है जो मार्केट में बेेरिश् होने का संकेत देता है |
Social Plugin