chart of accuracy 1.0 in hindi || vinay prakash tiwari theory ||

 chart of accuracy 1.0 in hindi  || vinay prakash tiwari theory  ||                                         

Hsctrader.in

Vinay prakash tiwari सर  LTP Calculater के निर्माता है । विनय प्रकाश तिवारी सर का टोटल तीन स्ट्रेटजी है जिसे हम स्टेप बाय स्टेप समझेंगे । 

👉1   chart of accuracy 1.0

👉2   chart of accuracy 2.0

👉3   6 kinds of Reversal

इस आर्टिकल में हम लोग chart of accuracy 1.0 के बारे में हम लोग डिटेल्स से समझेंगे 

 Question -  chart of accuracy 1.0 क्या बतात है  |

Answer  -   chart of accuracy 1.0  open intrest और volume के  मूवमेंट को बताता है | chart of accuracy के टोटल 9 सिनेरियो है इन 9 सिनेरियो में ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम अलग-अलग तरीकों से मूवमेंट करता है |

अब हम 9 सिनेरियो क्या है उसके बारे में एक-एक करके जानेंगे ।

Call - call साइड रेजिस्टेंस होता है | 

Put -  put साइड सपोर्ट होता है |

Note 📝  रेजिस्टेंस से मार्केट नीचे गिरता है , और सपोर्ट से मार्केट ऊपर जाता है ।

👉 1   इसमें मार्केट 1 जोन में रहने वाला है, क्योंकि सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस दोनों मजबूत है इसलिए मार्केट कहीं पर भी मूवमेंट नहीं कर पाएगा | मार्केट एक स्ट्राइक प्राइस से दूसरे स्ट्राइक प्राइस के बीच में ही मूवमेंट करता रहेगा ।

👉 2   चित्र में नंबर 2 वाला बॉक्स हमें यह बताता है की मार्केट थोड़ा Berish कब रहने वाला है , नंबर दो वाले बॉक्स में हमें यह देखने को मिलता है कि मार्केट में सपोर्ट तो स्ट्रांग है लेकिन रेजिस्टेंस सपोर्ट की तरफ ही प्रेशर कर रहा है इसलिए मार्केट थोड़ा berish रहने वाला है ।

👉 3   चित्र में 3 नंबर वाला बॉक्स हमें यह बताता है की मार्केट थोड़ा बुलिश रहने वाला है  क्योंकि मार्केट में सपोर्ट तो मजबूत है और मार्केट रेजिस्टेंस की तरफ प्रेशर कर रहा है इसलिए मार्केट थोड़ा सा बुलिश रहेगा ।

👉 4    चित्र में 4 नंबर बॉक्स में हमें यह मालूम चलता है कि मार्केट एक्स्ट्रा Berish कब रहने वाला है, क्योंकि मार्केट में रजिस्टेंस तो मजबूत है और मार्केट सपोर्ट की तरफ प्रेशर कर रहा है इसलिए मार्केट एक्स्ट्रा Berish रहने वाला है।

👉 5    चित्र में 5 नंबर बॉक्स में हमें यह मालूम चलता है , की मार्केट एक्स्ट्रा Bullish कब रहने वाला है क्योंकि मार्केट में रजिस्टेंस मजबूत है और सपोर्ट रेजिस्टेंस की तरफ ही प्रेशर कर रहा है इसलिए मार्केट एक्स्ट्रा Bullish रहने वाला है।

👉 6    चित्र में 6 नंबर बॉक्स को देखकर यह मालूम चलता है की मार्केट में भयंकर down साइड रैली आने वाली है , क्योंकि सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस दोनों ( WTB) week towards Bottom की तरफ कमजोर है।

👉 7    चित्र में 7 नंबर बॉक्स को देखकर यह मालूम चलता है की मार्केट में भयंकर up side की रैली आने वाली है, क्योंकि सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस दोनों ( WTT) week towards top  के साइड मजबूती दिख रहे है।

👉  8  - 9   इन दोनों सीनरियों में मार्केट में कभी भी ट्रेड ना लेना भी अपने आप में एक ट्रेडिंग होती है क्योंकि Buyer और Seller आपस में लड़ रहे हैं जिससे ऑप्शन बार का प्रीमियम डीके का loss होगा इसलिए इन दोनों सीनरियों में हम लोगों को सिर्फ मार्केट को देखते रहना है कौन जीत रहा है फिर उसके हिसाब से ट्रेडिंग लेंगे |


अगले आर्टिकल में हम लोग  LTP Calculater मे कितने रंग होते हैं , सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस किस तरह से काम करते हैं , इमेजनरी लाइन क्या है , और WTT और WTB क्या है  इन सब के बारे में डीटेल्स से जानेंगे।