वैसे तो म्युचुअल फंड बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन तीन टाइप को मेंन माना गया है |
1. Equity funds
2. Debt funds
3. Hybrid funds
1. Equity Mutual funds
अगर हम इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं. तो यह सारा पैसा शेयर मार्केट में लगाया जाता है इक्विटी म्युचुअल फंड के भी चार प्रकार होते हैं. इनको मार्केट केपीटलाइजेशन और सेक्टर के आधार पर बांटा गया है |
मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से
(A) smell cap mutual fund
जीसका मार्केट कैप 5 हजार करोड़ के नीचे का होता है इसमें ज्यादा रिस्क और ज्यादा रिवॉर्ड मिलता है |
(B )Midcap mutual fund
वह कंपनियां जिसका मार्केट कैप 5000 करोड़ से 20 हजार करोड़ के बीच में होता है उसे मिड कैप म्युचुअल फंड कहते हैं इसमें मीडियम रिस्क और मीडियम रिटर्न मिलता है |
(C) Larg cap mutual fund
लार्ज कैप म्युचुअल फंड के अंतर्गत वे सभी कंपनियां आती हैं जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन 20 हजार करोड़ से 1 लाख करोड़ 2 लाख करोड़ कितना भी हो सकता है उसे लार्ज कैप म्युचुअल फंड कहते हैं इसमें कम रिस्क और कम रिटर्न मिलता है।
सेक्टर म्युचुअल फंड के हिसाब से
सेक्टर म्युचुअल फंड के अंतर्गत वे सभी सेक्टर आते हैं जो शेयर मार्केट में है |
जैसे
1 Pharma sector
2 oil and gas sec
3 Banking sector
4 power sector
5 finance sector
6 Metal sector
7 Auto sector
8 camical and pent sector
9 textile sector
10 इत्यादि ( Etc. )
2. Debt funds
Debt fund एक ऐसा म्युचुअल फंड है जिसमें हम पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो यह म्युचुअल फंड किसी गवर्नमेंट या किसी संस्था को लोन देती है जिसके दो प्रकार होते हैं |
A Bond Issues करके
बॉण्ड भी 2 प्रकार के होते है
1 government bond. Low Rishy - Low Return
2 private Bond . High Risky - high Return
B Debencher Issues करके
Debencher भी 2 प्रकार के होते है
1 Non convertertable debenture
2 convertible debenture
Note --: बॉन्ड और डिबेंचर एक प्रकार का ऋण पत्र है अगर हम किसी कंपनी का बाउंड और डिबेंचर खरीदने हैं तो हमें उसे कंपनी में मलिकाना हिस्सेदारी न मिलके बल्कि उसे कंपनी में हम लोग कर्ज के हिस्सेदारी को खरीदते हैं | इसलिए अगर कंपनी डूबती है तो हमारा पैसा भी डूब जाएगा
3 Hybrid Mutual funds
हाइब्रिड फंड एक ऐसा फंड है . जो इक्विटी फंड और डेट फंड को मिलाकर बनता है | Hybrid mutual Funds वो फंड जो एक से ज्यादा classes में इनवेस्ट करते हैं। ये फंड equity और debt दोनों में इनवेस्टमेंट करते हैं।
Hybrid Fund तीन प्रकार के होते हैं-
Monthly Income Plan
Balanced Fund
Arbitrage Fund
(A). Monthly Income Plan- इस fund में ज्यादातर यानि 60 से 90% इनवेस्टमेंट debt instrument में किया जाता है और बाकि इनवेस्टमेंट equities में किया जाता है। इसमें ज्यादातर इनवेस्टमेंट debt instrument में किया जाता है, इसलिए ये फंड बहुत ज्यादा safe होता है।
मगर इसका मतलब ये तो बिल्कुल भी नहीं है कि MIP एक Safe & fixed return देने वाला स्कीम है। इस फंड का कुछ हिस्सा equities में भी इनवेस्ट किया जाता है, इसलिए रिस्क तो रहता ही है। हां equity fund से compare किया जाए तो इसमें रिस्क कम होता है।
(B). Balanced Fund- नाम के मुताबिक आपको लग रहा होगा कि ये एक balance है यानि इसमें 50% Equity और 50% Debt में इनवेस्ट करते है।
मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, इस फंड में 65% से 85 % तक पैसे equity में इनवेस्ट करता है और बाकि के पैसे debt instrument में इनवेस्ट किया जाता है। equity balance fund में रिटर्न्स अच्छे आते हैं पर risk काफी ज्यादा होता है।
(C). Arbitrage fund- Arbitrage Funds के जरिए बदलने वाले मार्केट में इनवेस्टमेंट किया जाता है। इसमें रिस्क काफी ज्यादा होता है। इसमें 65% से ज्यादा पैसा equities में इनवेस्ट किया जाता है। इसमें आप जो पैसा इनवेस्ट करते हैं वो safe तो रहता है पर इसमें returns कम ज्यादा होते रहते हैं।इस fund में returns ज्यादातर 6-10% तक आते हैं।
जैसे -- जब किसी स्टॉक की कीमत Cash Market में 500 रुपये हो और Derivate market में उसी स्टॉक की कीमत 550 रुपये हो । तब इस इन दोनों के बीच जो 50 रुपये का अंतर आ रहा है वो arbitrage fund से कमाया जाता है।
Meney Type of Mutual funds
1 pension fund
2 ELLS mutual fund
3 Dividend mutual fund
4 Thematic fund
5 Gilt fund
6 Aditya Birla Sun Life Asset Management
7 Nippon India Large Cap Fund - Growth
Social Plugin