बाइनेंस के सीईओ को हो सकती है 10 साल की जेल
US के हिस्ट्री में अब तक किसी कंपनी के ऊपर इतना बड़ा फाइन नहीं लगा जितना बाइनेंस के ऊपर लगा 4.3 बिलियन का जो की इंडियन करेंसी में लगभग 35700 करोड रुपए होते हैं, इतना बड़ा फाइन बाइनेंस के ऊपर क्यों लगा |Binance CEO 4.3 billion fine . बाइनेंस सीईओ को 10 साल की जेल।
मनी लॉन्ड्रिंग लॉस को तोड़ने के लिए बैलेंस के ऊपर 4.3 बिलियन डॉलर का फाइन लगा है बाइनेंस की शुरुआत सन 2017 से चीन से शुरू होता है लेकिन सन 2017 में चीन गवर्नमेंट ने Crypto के ऊपर ट्रेडिंग करने पर बैन लगा दिया, इसलिए पूरे चीन के अंदर क्रिप्टो का ट्रेडिंग नहीं हो सकता था। तब इन्हें भागना पढ़ा जापान , जापान की गवर्नमेंट ने जब इसे लाइसेंस मांगा तब यह यहां से फिर भागते हैं US अब उस में इनका कोई इन्वेस्टिगेशन नहीं होता है कोई रोक-टोक नहीं होती तो यह अपनी मर्जी से बिना केवाईसी के लोगों को अपने साथ रजिस्टर कर रहे थे|
अब प्रॉब्लम यहां से शुरू होती है ,बहुत सारे लोगों ने बाइनेंसके ऊपर अकाउंट क्रिएट किए थे उनका कोई केवाईसी नहीं थाअब बाइनेंस के पास US का पैसा इकट्ठा हो रहा था. अब बाइनेंस के सीईओ और उनकी टीम ने जैसे चाहा वैसे पैसा US का use किया. क्योंकि US कई कंट्री के ऊपर sanctions लगा रखा है। लेकिन बाइनेंस के सीईओ ने रहे US का पैसा दूसरे कंट्री में भेज रहे थे.अब US नहीं चाहता था कि उनका पैसा ऐसे कंट्री में पहुंचे जहां पर sanctions लगा है|
क्योंकि कोई KYC नहीं करता था इसलिए US गवर्नमेंट को कुछ मालूम नहीं पड़ता था कि दूसरे कंट्री में पैसा किसको जा रहा है,ऐसे 3 साल से US के अंदर SEC सि
क्योरिटी एक्सचेंज कमीशन ने ऐसे 900 फाइल US कोर्ट के अंदर फाइल किया है बाइनेंस और बाइनेंस सीईओ के खिलाफ यह एंटी मनी लांड्रिंग के अंतर्गत आता है|
Us गवर्नमेंट ने बाइनेंस के सीईओ से बोल आपको कोई KYC भी नहीं करते हो आप किसी से अप्रूवल भी नहीं लिए हो. क्योंकि आप किसी गवर्नमेंट से ट्रेजरी का अप्रूवल नहीं लिए हो इसलिए यह अनलीगल है और उस गवर्नमेंट ने 4.3 बिलियन डॉलर का फाइन लगा रखा है Binance के सीईओ के ऊपर ।
Social Plugin